पटना : रिसाइकलिंग प्लांट लगाने वाली टीम पहुंची डंपिंग यार्ड
एजी डॉटर्स की टीम का बैरिया डंपिंग यार्ड का दौरा पटना : नगर निगम क्षेत्र से निकलने वाली कचरे को बैरिया स्थित डंपिंग यार्ड में गिराया जाता हैं, जिसका रिसाइकलिंग नहीं हो रहा है. कचरे रिसाइकलिंग प्लांट लगाने को लेकर निगम प्रशासन ने जर्मनी बेस निजी एजेंसी एजी डॉटर्स को चयनित किया है. चयनित एजेंसी […]
एजी डॉटर्स की टीम का बैरिया डंपिंग यार्ड का दौरा
पटना : नगर निगम क्षेत्र से निकलने वाली कचरे को बैरिया स्थित डंपिंग यार्ड में गिराया जाता हैं, जिसका रिसाइकलिंग नहीं हो रहा है. कचरे रिसाइकलिंग प्लांट लगाने को लेकर निगम प्रशासन ने जर्मनी बेस निजी एजेंसी एजी डॉटर्स को चयनित किया है.
चयनित एजेंसी के साथ कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को कंपनी के एमडी अजय गिरोत्रा अपने दो अधिकारियों के साथ बैरिया स्थित डंपिग यार्ड का दौरा किया. डंपिंग यार्ड के दौरा करने के बाद एमडी अजय गिरोत्रा ने बताया कि डंपिंग यार्ड में जहां प्लांट लगाया जायेगा, वहां जमीन खाली कर दी गयी है.
एक टीम सात से दस दिनों के भीतर दौरा करेगी और ट्रांसमिशन लाइन को लेकर डिजाइन तैयार करेंगी. एक माह में रिसाइकलिंग प्लांट लगाने का काम शुरू कर दी जायेगी और 9 से 12 माह में काम भी पूरा कर बिजली, पानी व डीजल का उत्पादन शुरू हो जायेगा.