पटना : दुकानदार से रंगदारी व फायरिंग मामला, उज्ज्वल गिरोह के दो शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना : बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा-खगौल मार्ग पर महम्मदपुर गांव के टिंबर दुकानदार छोटे लाल से रंगदारी और दहशत फैलाने के लिए की गयी फायरिंग मामले में पटना पुलिस की टीम ने कुख्यात उज्ज्वल गिरोह के दो शातिर चिकू कुमार व साहिल कुमार को गिरफ्तार किया है. चिकू जानीपुर इलाके के कोरियावां का रहनेवाला […]
पटना : बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा-खगौल मार्ग पर महम्मदपुर गांव के टिंबर दुकानदार छोटे लाल से रंगदारी और दहशत फैलाने के लिए की गयी फायरिंग मामले में पटना पुलिस की टीम ने कुख्यात उज्ज्वल गिरोह के दो शातिर चिकू कुमार व साहिल कुमार को गिरफ्तार किया है.
चिकू जानीपुर इलाके के कोरियावां का रहनेवाला है और साहिल कुमार नौबतपुर के मोतीपुर का निवासी है. हालांकि, गिरोह का सरगना उज्ज्वल फिलहाल फरार है. इन अपराधियों ने उज्ज्वल के नाम पर ही रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया. इन दोनों ने पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में जानकारी दी है. जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. एसएसपी गरिमा मलिक ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.
क्या है मामला : बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा-खगौल मार्ग पर महम्मदपुर गांव में एक टिंबर दुकान के मालिक को रंगदारी भरा कॉल आया था. फोन करने वाले ने अपने आप को उज्ज्वल बताया और रंगदारी मांगी. अपराधियों ने वाट्सअप कॉलिंग कर रंगदारी मांगी थी.