बिहटा : कोलकाता से ट्रक लेकर आ रहा चालक बरही से लापता

पटना/बिहटा : बिहटा के सदिशोपुर का रहने वाला मिंटू कुमार (35) ट्रक ड्राइवर है. 26 दिसंबर 2018 से वह लापता है. वह कोलकाता से ट्रक लेकर पटना आ रहा था. ट्रक में रिफाइन ऑयल लदा हुआ था. लेकिन झारखंड के हजारीबाग, बरही तक पहुंचने के बाद न तो ट्रक का पता चला और न ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 9:36 AM
पटना/बिहटा : बिहटा के सदिशोपुर का रहने वाला मिंटू कुमार (35) ट्रक ड्राइवर है. 26 दिसंबर 2018 से वह लापता है. वह कोलकाता से ट्रक लेकर पटना आ रहा था.
ट्रक में रिफाइन ऑयल लदा हुआ था. लेकिन झारखंड के हजारीबाग, बरही तक पहुंचने के बाद न तो ट्रक का पता चला और न ही ड्राइवर का. इस मामले में बरही थाने ने केस नहीं लिया तो न्यायालय में वाद दाखिल किया गया है. लेकिन इस जांच-पड़ताल के बीच जहां पुलिस की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं, मिंटू के परिजनों में उदासी छायी हुई है.
जहानाबाद के ट्रांसपोर्ट कंपनी में 10 साल से काम करता है मिंटू : ट्रक ड्राइवर के छोटे भाई विनय कुमार ने बताया मेरा बड़ा भाई मिंटू कुमार 10 साल से जहानाबाद निवासी संजय यादव के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर का काम करते थे.
पिछले 25 दिसंबर को कोलकाता श्री लौजिस्टिक्स ट्रांसपोर्ट से 1,260 टीन रिफाइन तेल लाद कर अनिसाबाद पटना के लिए चले थे. लेकिन ट्रक ड्राइवर के भाई के अनुसार 26 दिसंबर को हज़ारीबाग स्थित बरही थाना क्षेत्र के टोल टेक्स के आस पास से ट्रक गायब हो गया. जिसके बाद से ट्रक ड्राइवर का भी पता नहीं है.
सूचना मिलने के बाद ट्रक मालिक जहानाबाद निवासी संजय यादव सहित ट्रक ड्राइवर का भाई बिहटा सदिशोपुर निवासी विनय कुमार बरही थाना में लिखित शिकायत लेकर गये तो थानाध्यक्ष ने एफआइआर लेने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों पीड़ित ने वहां के डीएसपी व एसएसपी तक से गुहार लगायी लेकिन किसी ने फरियाद नहीं सुनी. फिर ट्रक मालिक संजय यादव ने 2 जनवरी 2019 को हजारीबाग कोर्ट में कंपलेन दायर किया.

Next Article

Exit mobile version