पटना : सीता साहू, मेयर, पटना नगर निगम
राजधानी में यहां-वहां नहीं खड़े रहेंगे ऑटो पुलिस और ऑटो यूनियनों के नेताओं के साथ प्लान तैयार पटना : शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी. ऑटो चालक अब मित्र के रूप में नजर आयेंगे. आर्थिक अपराध इकाई के एसपी एवं प्रभारी एसपी ट्रैफिक अजय कुमार पांडे यातायात पुलिस और ऑटो यूनियनों के नेताओं के साथ […]
राजधानी में यहां-वहां नहीं खड़े रहेंगे ऑटो
पुलिस और ऑटो यूनियनों के नेताओं के साथ प्लान तैयार
पटना : शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी. ऑटो चालक अब मित्र के रूप में नजर आयेंगे. आर्थिक अपराध इकाई के एसपी एवं प्रभारी एसपी ट्रैफिक अजय कुमार पांडे यातायात पुलिस और ऑटो यूनियनों के नेताओं के साथ प्लान तैयार किया है.
पुलिस ने कहा कि आॅटो वाले नियम का पालन नहीं करते. इससे शहर में जाम की समस्या पैदा हो रही है. हादसों का भी डर रहता है.
ऑटो चालकों के नेताओं ने आश्वासन दिया कि अब ऑटो चालक मित्र के रूप में व्यवहार करेंगे. नियमों का भी पालन करेंगे. ऐसा न करने वालों को संघ खुद चिह्नित करेगा. पुलिस कीओर से आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा हुई.
यह लिये गये निर्णय: जिस ऑटो का जो रूट उस पर ही चलेंगे, कारगिल चौक, जीपीओ गोलंबर आदि चौराहों पर खड़े नहीं होंगे, पूर्व में निर्धारित ऑटो स्टैंड पर ही खड़े होंगे, यातायात पुलिस आवश्यकता के आधार पर नये प्वाइंट भी बनाएगी, यूनियन चालकों को रुट पास भी देगी, नियमों का पालन न करने वालों पर जुर्माना लगेगा.