profilePicture

पटना : आज से चलेगा भूकंप सुरक्षा सप्ताह होगी मॉक ड्रिल

पटना : बिहार के कई जिले भूकंप के संवेदनशील जोन चार व पांच में आते हैं. सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया एवं किशनगंज भूकंप के दृष्टिकोण से जोन पांच में आते हैं, जबकि पटना सहित 24 जिले जोन चार में आते हैं. ऐसे में बिहार के लोगों को भूकंप के बारे में जागरूक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 9:39 AM
पटना : बिहार के कई जिले भूकंप के संवेदनशील जोन चार व पांच में आते हैं. सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया एवं किशनगंज भूकंप के दृष्टिकोण से जोन पांच में आते हैं, जबकि पटना सहित 24 जिले जोन चार में आते हैं.
ऐसे में बिहार के लोगों को भूकंप के बारे में जागरूक करना जरूरी है. भूकंप की आपदा को देखते हुए बिहार में 15 से 21 जनवरी तक भूकंप जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. ये बातें सूचना भवन में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यासजी ने कहीं.
उन्होंने कहा कि भूकंप में खुद के साथ दूसरों की सुरक्षा कैसे करें, इसको लेकर मॉक ड्रिल, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता और 20 जनवरी को भूकंप सुरक्षित बिहार पर जागरूकता के लिए एएन कॉलेज से इको पार्क तक रैली निकाली जायेगी. इसमें कई संस्थाएं भाग लेंगी.

Next Article

Exit mobile version