Loading election data...

ट्विटर के जरिये जनता से जुड़ेंगे तेजस्वी यादव, 17 से शुरू करेंगे ”तेजस्वी की चौपाल”, आप भी पूछ सकते हैं अपने सवाल, …जानें कैसे?

पटना : खरमास खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव पूरे फॉर्म में नजर आनेवाले हैं. मकर संक्रांति के दिन राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि गुरुवार से चौपाल की शुरुआत कर रहे हैं. मालूम हो कि तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव राजद कार्यालय में जनता दरबार पहले से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 3:09 PM

पटना : खरमास खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव पूरे फॉर्म में नजर आनेवाले हैं. मकर संक्रांति के दिन राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि गुरुवार से चौपाल की शुरुआत कर रहे हैं. मालूम हो कि तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव राजद कार्यालय में जनता दरबार पहले से ही लगा रहे हैं.

तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव की राह पर अग्रसर हैं. तेज प्रताप यादव की तरह वह भी आम जनता से जुड़ेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे. तेज प्रताप यादव पहले से ही राजद कार्यालय में जनता दरबार आयोजित कर रहे हैं. अब तेजस्वी यादव तेजस्वी की चौपाल के जरिये आम जनता से जुड़ेंगे. तेजस्वी यादव ने मकर संक्रांति पर ट्वीट कर बताया कि आम जनता से बात करने को लेकर उत्साहित हैं. मैं इसी गुरुवार, 17 जनवरी, 2019 से ट्वीटर के जरिये जुड़ेंगे. वह दोपहर 12 बजे लाइव होंगे. साथ ही उन्होंने आम जनता से कहा है कि आप अपने प्रश्न हैशटैग तेजस्वी की चौपाल (#TejashwiKiChaupal) के साथ भेज सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version