मसौढ़ी : शार्ट सर्किट से घर में लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर राख
मसौढ़ी : थाना के खरांट गांव के दुलारचंद पासवान के झोंपड़ीनुमा मकान में मंगलवार की देर शाम बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग से पूरा मकान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि इसमें करीब दो लाख की संपत्ति की क्षति हुई है. मंगलवार की देर शाम दुलारचंद पासवान के घर […]
मसौढ़ी : थाना के खरांट गांव के दुलारचंद पासवान के झोंपड़ीनुमा मकान में मंगलवार की देर शाम बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग से पूरा मकान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि इसमें करीब दो लाख की संपत्ति की क्षति हुई है. मंगलवार की देर शाम दुलारचंद पासवान के घर में बिजली की शाॅर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी.
उस वक्त घर के एक कमरे में टेलीविजन खुला हुआ था. आग लगते ही टेलीविजन भी तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया व आग की धधक और तेज हो गयी. अगलगी में पूरा घर व घर में रखे सारे सामान व 45 हजार रुपये आग की भेंट चढ़ गया.
बताया जाता है कि दुलारचंद पासवान की पत्नी जीविका की सदस्य है और उसने मंगलवार को ही 30 हजार रुपये ऋण लिया था वह भी जलकर नष्ट हो गया. इस अगलगी में दुलारचंद पासवान के मवेशी भी झुलस गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया.