14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : स्कूलों ने सुविधा के हिसाब से बनाया परीक्षा का शेड्यूल

इंटर प्रायोगिक परीक्षा का हाल स्कूलों को 25 तक लेनी होंगी प्रैक्टिकल की परीक्षाएं पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गयी. सुविधा के हिसाब से कुछ स्कूलों ने आज से ही परीक्षाएं लेनी शुरू कर दीं, जबकि कुछ स्कूलों में आने वाले दिनों में […]

इंटर प्रायोगिक परीक्षा का हाल
स्कूलों को 25 तक लेनी होंगी प्रैक्टिकल की परीक्षाएं
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गयी. सुविधा के हिसाब से कुछ स्कूलों ने आज से ही परीक्षाएं लेनी शुरू कर दीं, जबकि कुछ स्कूलों में आने वाले दिनों में परीक्षाएं ली जायेंगी.
स्कूलों ने अपनी सुविधा के हिसाब से परीक्षा की अलग-अलग तिथि निर्धारित करते हुए अपने नोटिस बोर्ड पर इसकी सूचना चस्पा कर दी हैं.
मिलर स्कूल में प्रैक्टिकल को लेकर नोटिस बोर्ड पर बताया गया है कि यहां बुधवार से प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी. बिहार बोर्ड के निर्देशों के मुताबिक 25 जनवरी तक सभी स्कूलों को परीक्षा ले लेनी है. इसके बाद उसके मार्क्स बोर्ड को भेजे जाने हैं. परीक्षा सुबह नौ बजे से ही हो रही है. आठ बजे तक परीक्षार्थियों को बैठ जाना है.
बिहार बोर्ड के मीडिया प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पहले दिन ज्यादातर कॉलेजों को इसका शेड्यूल स्कूलों में जारी कर देना था, जो जारी कर दिया गया है.
एक-एक कर परीक्षाएं ले ली जायेंगी. 25 जनवरी तक परीक्षा पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षाओं के सफल संचालन और दिक्कतों के समाधान के लिए कंट्रोल रूम बनाये हैं. यह सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुले रहेंगे. कंट्रोल रूम से समाधान पाने के लिए दूरभाष नंबर 0612- 2232249, 2227587 ओर 2227588 पर सूचना दी जा सकती है.
टीकाकरण के कारण कई स्कूलों में नहीं शुरू हुईं परीक्षाएं
कृष्ण बल्लभ सहाय स्कूल शास्त्रीनगर में इंटर का प्रैक्टिकल हुआ. यहां फिजिक्स व केमिस्ट्री की प्रायोगिक परीक्षा हुई. हालांकि पहले दिन आधे परीक्षार्थी ही शामिल हुए.
प्राचार्य एके मिश्रा ने बताया कि बुधवार को भी परीक्षा होगी. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने बताया कि कई स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रूबेला व खसरा के टीके दिये जा रहे हैं, इस वजह से भी कम ही स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा शुरू हुई है. बुधवार से वहां भी शुरूहो जायेगा.
सीबीएसइ स्कूलों में भी शुरू हुई प्रैक्टिकल की परीक्षा : सीबीएसइ स्कूलों में भी मैट्रिक व इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच सुविधानुसार सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल कराना है. सेंट्रल स्कूल बेली रोड के प्रद्युम सिंह ने बताया कि उनके स्कूलों में परीक्षक बनाये गये हैं जो दूसरे स्कूलों में जाकर 22 जनवरी तक दूसरे स्कूलों में परीक्षकों का काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें