पटना वाणिज्य महाविद्यालय : नैक के लिए 45 दिनों में देनी है एसएसआर
पटना : वाणिज्य कॉलेज नैक संचालन समिति की बैठक मंगलवार को हॉल नंबर एफ-10 में प्राचार्य डाॅ नंद किशोर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुए. नैक के नोडल ऑफिसर एवं आइक्यूएसी के संयोजक डाॅ नंद किशोर पांडेय ने नैक की आधिकारिक मान्यता के लिए चल रहे […]
पटना : वाणिज्य कॉलेज नैक संचालन समिति की बैठक मंगलवार को हॉल नंबर एफ-10 में प्राचार्य डाॅ नंद किशोर पांडेय की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुए. नैक के नोडल ऑफिसर एवं आइक्यूएसी के संयोजक डाॅ नंद किशोर पांडेय ने नैक की आधिकारिक मान्यता के लिए चल रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा की. बताया कि इंटर्नल क्वालिटी एसेसमेंट (आइक्यूए) की स्वीकृति के बाद सेल्फ स्टडी रिपोर्ट ‘एसएसआर’ फाइल करने के लिए 45 दिन का समय मिला है.
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा : पोर्टल पर ऑनलाइन कोर्स खोलने के लिए भी चर्चा हुई.स्मार्ट क्लास की संख्या चार करने एवं पुस्तकालय का ऑटोमेशन करने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय किया गया. पूर्व छात्र परिषद का निबंधन सरकार के यहां कराने का निर्णय किया गया. अतिथि सदस्य नरेंद्र ने बचे हुए कार्यों की ओर भी शिक्षक एवं कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट कराया.