पटना : साइबर सुरक्षा में बेहतरीन काम करने के लिए बिहार पुलिस को मिला अवार्ड
हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में वहां के वित्त मंत्री ने राज्य के इओयू एडीजी को दिया पुरस्कार पटना : साइबर और आइटी के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए बिहार पुलिस को हरियाणा सरकार ने प्रतिष्ठित आइटी अवार्ड से सम्मानित किया है. मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम […]
हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में वहां के वित्त मंत्री ने राज्य के इओयू एडीजी को दिया पुरस्कार
पटना : साइबर और आइटी के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए बिहार पुलिस को हरियाणा सरकार ने प्रतिष्ठित आइटी अवार्ड से सम्मानित किया है. मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने यह पुरस्कार बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार को सौंपा.
यह अवार्ड हरियाणा के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग की तरफ से बेहतर काम करने वाले राज्य को दिया जाता है. बिहार को यह अवार्ड साइबर सुरक्षा में बेहतर काम करने के लिए दिया गया है.
हाल के दिनों में साइबर अपराध से जुड़े कई बड़े मामलों का बिहार पुलिस की साइबर इकाई ने बड़े स्तर पर खुलासा किया है. इसमें सबसे मुख्य ऑनलाइन ठगी के मामले में नाईजीरिया के नागरिक के अलावा पूरे गिरोह को पकड़ना शामिल है. इस तरह के कुछ अन्य मामलों में भी बेहतर परिणाम देने के लिए यह अवार्ड दिया गया है.