पटना : 15 फरवरी तक रद्द रहेंगी आठ पैसेंजर ट्रेनें

पटना : कुहासा के दौरान सुरक्षा व संरक्षा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने दर्जनों एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया था. इसमें कुछ ट्रेनों को 15 जनवरी तक ही रद्द किया गया था. लेकिन, इसकी अवधि 15 फरवरी तक कर दी गयी है. अब ट्रेन संख्या 63268 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर मेमू और ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2019 9:29 AM
पटना : कुहासा के दौरान सुरक्षा व संरक्षा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने दर्जनों एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया था. इसमें कुछ ट्रेनों को 15 जनवरी तक ही रद्द किया गया था. लेकिन, इसकी अवधि 15 फरवरी तक कर दी गयी है.
अब ट्रेन संख्या 63268 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर मेमू और ट्रेन संख्या 63266 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू ट्रेन को 15 फरवरी तक रद्द की गयी है.
इसके साथ ही ट्रेन संख्या 63273 बरौनी-मोकामा, ट्रेन संख्या 63276 मोकामा-बरौनी, ट्रेन संख्या 53363 गया-डेहरी ऑन सोन, ट्रेन संख्या 53364 डेहरी ऑन सोन-गया, ट्रेन संख्या 55541 हाजीपुर-बथुआ बाजार हॉल्ट, ट्रेन संख्या 55542 बथुआ बाजार हॉल्ट-हाजीपुर आदि पैसेंजर ट्रेनों को 15 फरवरी तक रद्द कर दी गयी है. उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक के ऑफिस और घर पर एसवीयू का छापा

Next Article

Exit mobile version