पटना : अब सेंट्रलाइज्ड रिसीव होंगे नगर निगम में आवेदन
ट्रैकिंग की सुविधा होगी विकसित पटना : शहरवासियों को नगर निगम में योजनाओं या शिकायतों से संबंधित आवेदन जमा करने को लेकर कोषांग दर कोषांग भटकना नहीं पड़ेगा. आमलोग एक ही जगह आवेदन जमा कर सकें और आवेदन पर होने वाली कार्रवाई की अपडेट जानकारी भी ले सकेंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय की तर्ज पर […]
ट्रैकिंग की सुविधा होगी विकसित
पटना : शहरवासियों को नगर निगम में योजनाओं या शिकायतों से संबंधित आवेदन जमा करने को लेकर कोषांग दर कोषांग भटकना नहीं पड़ेगा.
आमलोग एक ही जगह आवेदन जमा कर सकें और आवेदन पर होने वाली कार्रवाई की अपडेट जानकारी भी ले सकेंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय की तर्ज पर नगर निगम मुख्यालय में इन्फॉर्मेशन सेंटर बनाने की योजना बनायी गयी है. इस योजना को लेकर मौर्यालोक स्थित निगम मुख्यालय के नीचे प्रथम तल्ले पर जगह चिह्नित की गयी है और 26 जनवरी से योजना पर काम भी शुरू कर दिया जायेगा.
कार्यालय का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर : नगर निगम मुख्यालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या आमलोग योजनाओं, बकाया भुगतान, कार्य में हो रही अनियमितता, बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर बन रहे मकानों से संबंधित आवेदन जमा करते हैं. यह आवेदन नगर आयुक्त कोषांग, अपर नगर आयुक्त कोषांग, नगर मुख्य अभियंता कोषांग में रिसीव किया जाता हैं.
आवेदन रिसीव कराने को लेकर लोगों को कोषांग दर कोषांग भटकना पड़ रहा है. वहीं, आवेदन पर कार्रवाई हुई या नहीं. इसकी अपडेट जानकारी आवेदकों को नहीं मिलती है. इससे आवेदक सिर्फ चक्कर लगाते रहते हैं. इन्फॉर्मेशन सेंटर बनने के बाद आवेदकों को चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सेंटर में आवेदन जमा करने वाले आवेदकों को रिसीविंग नंबर मिलेगा, जिससे आवेदनों को लोकेट भी किया जा सकेगा.
शुरू होगा काम
निगम मुख्यालय में इन्फॉर्मेशन सेंटर बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह कंप्यूटराइज होगा. इस सेंटर में निगम से संबंधित सभी जानकारियां देने के साथ-साथ आवेदन रिसीव किये जायेंगे. 10 से 15 दिनों के भीतर काम शुरू कर दिया जायेगा.
विशाल आनंद, उप नगर
आयुक्त, पटना नगर निगम