तेजस्वी अब ट्विटर पर लगायेंगे चौपाल, JDU ने कसा तंज
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब ट्विटर पर चौपाल लगाने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव आगामी 17 जनवरी से ‘तेजस्वी की चौपाल’ लगाने जा रहे हैं. ट्विटर पर लगने वाली इस चौपाल में वे लोगों के सवालों के जवाब देंगे. तेजस्वी के […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब ट्विटर पर चौपाल लगाने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव आगामी 17 जनवरी से ‘तेजस्वी की चौपाल’ लगाने जा रहे हैं. ट्विटर पर लगने वाली इस चौपाल में वे लोगों के सवालों के जवाब देंगे. तेजस्वी के इस कदम को उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव के जनता दरबार से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव के इस कदम पर जदयू ने तंज कसा है.
अगर बिहार और राजनीति से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप बेझिझक हैशटैग #TejashwiKiChaupal लिखकर मुझसे प्रश्न पूछ सकते है। कल दोपहर 12 बजे ट्विटर पर आप सबों के साथ लाइव रहूँगा। pic.twitter.com/tJZ4D3EHoY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 16, 2019
गौर हो कि इसके पहले उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए जनता दरबार लगाना शुरू कर चुके हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की गैर मौजूदगी में बतौर प्रतिनिधि पार्टी के कामकाज को देख रहे तेजस्वी के इस कदम को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहनेवाले तेजस्वी यादवइसकेमाध्यम से विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं. वहीं, तेजस्वी की चौपाल को लेकर जदयूके प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी ट्विटर पर अपने और परिवार के कारनामों से जनता को अवगत करायेंगे. वे टि्वटर चौपाल लगाएं या खाट चौपाल सजाएं, कुछ होने नहीं जा रहा.