तेजस्वी आज लगायेंगे चौपाल, करेंगे सभी से सीधी बात
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर चौपाल लगायेंगे. दिन के 12 बजे से लगने वाले चौपाल में लोगों से वे सीधी बात करेंगे और उनके प्रश्नों का जवाब भी देंगे. तेजस्वी का चौपाल आधुनिक और डिजिटल है. उन्होंने ट्वीट कर इस […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर चौपाल लगायेंगे. दिन के 12 बजे से लगने वाले चौपाल में लोगों से वे सीधी बात करेंगे और उनके प्रश्नों का जवाब भी देंगे.
तेजस्वी का चौपाल आधुनिक और डिजिटल है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. मालूम हो कि तेजस्वी के बड़े भाई व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी राजद कार्यालय में समय-समय पर चौपाल लगाते रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर कहा कि आप सभी से 17 जनवरी को दिन के 12 बजे से ट्विटर पर सीधी वार्ता और प्रश्नों का जवाब देने के लिए उत्साहित हूं. सबसे संवाद हो, कुछ एेसी आगाज हो, सबकी बात सबकी आवाज हो.