22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने शुरू किया रोड शो, कांग्रेस से टिकट मिलने की जतायी है उम्मीद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने नकारा

पटना : मोकामा से निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह मुंगेर में रोड शो शुरू कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट कहा है कि वह हर हाल में मुंगेर से ही चुनाव लड़ेंगे. मालूम हो कि एक दिन पूर्व पटना में गुरुद्वारा में मत्था टेकने गये अनंत सिंह ने कांग्रेस से टिकट मिलने की […]

पटना : मोकामा से निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह मुंगेर में रोड शो शुरू कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट कहा है कि वह हर हाल में मुंगेर से ही चुनाव लड़ेंगे. मालूम हो कि एक दिन पूर्व पटना में गुरुद्वारा में मत्था टेकने गये अनंत सिंह ने कांग्रेस से टिकट मिलने की भी उम्‍मीद जतायी है. रोड शो में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने समस्तीपुर में बाहुबली विधायक अनंत सिंह और कन्हैया को पार्टी का टिकट दिये जाने की संभावनाओं को खारिज कर दिया. रोड शो को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी.

मुंगेर से चुनाव लड़ने के लिए अनंत सिंह ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में वह आज अथमलगोला से मुंगेर तक रोड शो कर रहे हैं. उन्होंने दावा है कि मुंगेर की जनता उनके साथ है. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में उनके सामने कौन होगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मालूम हो कि लोजपा से वीणा देवी मुंगेर की सांसद हैं. मुंगेर की सीट पर जदयू की भी नजर है. जदयू यहां से ललन सिंह को चुनावी मैदान में उतारना चाहती है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अनंत सिंह और कन्हैया को कांग्रेस का टिकट मिलने की संभावनाओं को किया खारिज

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है कि जनवरी अंत तक सीट शेयरिंग को लेकर एलान किया जा सकता है. सभी दलों के नेताओं की व्यस्तता के कारण सीटों पर बातचीत नहीं हो पा रही है. उक्त बातें समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहीं. साथ ही उन्होंने अनंत सिंह और कन्हैया के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावनाओं से साफ तौर पर इनकार किया. वहीं, गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले के राजद का विरोध करने और एक साथ महागठबंधन के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों दलों का मेनिफिस्टो अलग-अलग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें