राजद और कांग्रेस का गठबंधन बेनामी संपत्ति बचाओ कार्यक्रम का हिस्सा : सुशील मोदी
पटना : बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि गरीब सवर्णों को आरक्षण देने का समर्थन करने वाली कांग्रेस महिलाओं को 33 फीसदी रिजर्वेशन देने की भी हिमायत करती है. जबकि, दोनों मुद्दों पर कांग्रेस के खिलाफ है. कांग्रेस को यूपी में सपा-बसपा ने गठबंधन से बाहर […]
पटना : बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि गरीब सवर्णों को आरक्षण देने का समर्थन करने वाली कांग्रेस महिलाओं को 33 फीसदी रिजर्वेशन देने की भी हिमायत करती है. जबकि, दोनों मुद्दों पर कांग्रेस के खिलाफ है. कांग्रेस को यूपी में सपा-बसपा ने गठबंधन से बाहर रहने को मजबूर किया, लेकिन राजद ग्रैंड ओल्ड पार्टियों को अपमानित करने वाले नेताओं को गुलदस्ते भेंट करता है. बिहार में राजद और कांग्रेस का गठबंधन मुद्दा आधारित नहीं, बल्कि सिर्फ बेनामी संपत्ति बचाओ कार्यक्रम का हिस्सा है.
गरीब सवर्णों को रिजर्वेशन देने का समर्थन करने वाली कांग्रेस महिलाओं को 33 फीसद रिजर्वेशन देने की भी हिमायती करती है, जबकि राजद दोनों मुद्दों पर कांग्रेस के खिलाफ है। कांग्रेस को यूपी में सपा-बसपा ने गठबंधन से बाहर रहने पर मजबूर किया, जबकि राजद ग्रैंड ओल्ड पार्टियों को अपमानित… pic.twitter.com/DArb90CKqU
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 18, 2019
तथाकथित महागठबंधन खुद को अटूट होने का दावा करता है, लेकिन उसका पूरा अभियान केंद्र में देवगौड़ा-गुजराल जैसी टूटने-गिरने वाली कमजोर सरकार बनवाने का है। वे एक गरीब-पिछड़े परिवार से आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की मजबूत सरकार हटाने की साजिश में नक्सलियों और कश्मीर की….. pic.twitter.com/TaR3Z61uT0
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 18, 2019
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि तथाकथित महागठबंधन खुद को अटूट होने का दावा करता है, लेकिन उसका पूरा अभियान केंद्र में देवगौड़ा-गुजराल जैसी टूटने-गिरने वाली कमजोर सरकार बनवाने का है. वे एक गरीब-पिछड़े परिवार से आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार हटाने की साजिश में नक्सलियों और कश्मीर की आजादी के नारे लगाने वालों तक से हाथ मिला रहे हैं. बिहार के 12 करोड़ लोग विरोधियों का नापाक मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देंगे.