मीसा भारती के विवादित बयान का वायरल हो रहा वीडियो, BJP नेता ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर कसा तंज
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का दिया विवादित बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में मीसा भारती पाटलिपुत्र सांसद व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के हाथ गंड़ासे से काटने की बात कही है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने भी मीसा भारती का वीडियो ट्वीट कर तेजस्वी […]
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का दिया विवादित बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में मीसा भारती पाटलिपुत्र सांसद व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के हाथ गंड़ासे से काटने की बात कही है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने भी मीसा भारती का वीडियो ट्वीट कर तेजस्वी यादव के समक्ष सवाल उठाये हैं.
जानकारी के मुताबिक, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को लेकर विवादित बयान दिया है. पटना जिले के बिक्रम में 16 जनवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में मीसा भारती ने कहा, ‘वह (राम कृपाल यादव) हमारे यहां चारा काटते थे. उनके लिए हमारे मन में बहुत सम्मान था, लेकिन उनके लिए हमारा यह सम्मान उससमय खत्म हो गया, जब उन्होंने सुशील कुमार मोदी से हाथ मिला लिया. मुझे इतनी ईर्ष्या हुई कि इस इनसान की उसी कुट्टी काटनेवाले गंडासे से हाथ काट दें.’
मालूम हो कि रामकृपाल यादव राजद छोड़ कर भाजपा के टिकट पर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव लड़े थे. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी मीसा भारती को हराया था. मीसा ने कहा कि उस समय चुनाव की तैयारी करने का मौका नहीं मिला था. लेकिन, इस बार वह अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
वहीं, भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने वीडियो ट्वीट कर मीसा भारती के भाई तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘क्या राजनीति है राजद की! तेजस्वी जी देखिए भैया-दीदी आपकी लुटिया डुबोने में लगे हैं. तेज प्रताप यादव मनेर विधायक भाई वीरेंद्र की औकात पूछ रहे हैं, तो मीसा भारती पाटलिपुत्र सांसद व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव जी का गंड़ासे से हाथ काटने की बात कर रही हैं.
क्या राजनीति है @RJDforIndia की! @YadavTejashwi जी देखिए भैया-दीदी आपकी लुटिया डुबोने में लगे हैं।@TejYadav14 मनेर विधायक भाई वीरेंद्र की औकात पूछ रहे हैं तो @MisaBharti पाटलिपुत्र सांसद व केन्द्रीय मंत्री @RamKripalMP जी का गड़ासे से हाथ काटने की बात कर रही हैं। @LaluPrasadRJD pic.twitter.com/GaMUcicS28
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) January 19, 2019