”United India” Rally : मोदी सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- करेके बा, लड़ेके बा, जितेके बा…

पटना : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कोलकाता में आयोजित यूनाइटेड इंडिया रैली में राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मोदी सरकार पर जमकर बरसे. तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और आरएसएस ने देश को तोड़ने का काम किया है. उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2019 7:24 PM

पटना : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कोलकाता में आयोजित यूनाइटेड इंडिया रैली में राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मोदी सरकार पर जमकर बरसे. तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और आरएसएस ने देश को तोड़ने का काम किया है. उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमीत शाह के कारण यहां आने में देरी हुई. ईडी और सीबीआई उनके पार्टनर हैं. अगर आप उनसे हाथ मिला लो तो आप राजा हरिश्चंद्र हैं, अगर आपने खिलाफ बोला तो फिर CBI और ED आपके पीछे लग जाएंगे. मेरे पिता को साजिश के तहत जेल भेजा गया, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.

https://t.co/gxGEoktsBS

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर चौकीदार अपना काम सही से नहीं करेगा, चोरी करेगा तो थानेदार उसको सजा जरूर देगा. थानेदार देश की जनता है. उन्होंने कहा कि हम लोग अलग-अलग दल हैं, अलग-अलग भाषा वाले हैं क्योंकि हमारी अनेकता में ही एकता है. विपक्ष की अनेकता ही उसकी शक्ति बनेगी. तेजस्वी ने कहा- बंगाल में कहते हैं ‘करबो लड़बो जीतबो रे’ और बिहार में ‘ करेके बा, लड़ेके बा, जितेके बा’ इसी जज्बे की बदौलत केन्द्र की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि मोदी जी की राजनीति दिखावटी,बनावटी,मिलावटी और सजावटी है. इनसे बच के रहने की जरूरत है. तेजस्‍वी ने मंच से भाजपा हटाओ, देश को बचाओ का नारा दिया.

Next Article

Exit mobile version