Advertisement
पटना : महालेखाकार कार्यालय के आदेश की अवहेलना कर रहे अधिकारी
पटना : प्रदेश के महालेखाकार कार्यालय के आदेश की अवहेलना कई विभागों के अधिकारी कर रहे हैं. महालेखाकार द्वारा मांगी गयी रिपोर्ट पांच साल से नहीं भेजी जा रही है. महालेखाकार द्वारा जांच रिपोर्ट, मंतव्य और टिप्पणी मांगी जा रही है, जिसे वे नहीं भेज रहे हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए योजना […]
पटना : प्रदेश के महालेखाकार कार्यालय के आदेश की अवहेलना कई विभागों के अधिकारी कर रहे हैं. महालेखाकार द्वारा मांगी गयी रिपोर्ट पांच साल से नहीं भेजी जा रही है. महालेखाकार द्वारा जांच रिपोर्ट, मंतव्य और टिप्पणी मांगी जा रही है, जिसे वे नहीं भेज रहे हैं.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए योजना विकास विभाग ने सभी जिला योजना पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित करने का निर्देश क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी को दिया है. वहीं सभी प्रमंडलों में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंताओं की समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश अधीक्षण अभियंताओं को दिया है.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई : राजीव रंजन सिंह : इस संबंध में योजना और विकास विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि महालेखाकार की ओर से मांगी गयी जानकारी अधिकारियों को उपलब्ध करवाना जरूरी है. ऑडिट काकाम आवश्यक है. इस काम में लापरवाही या निर्देश की अवहेलना करने वाले दोषी अफसरों पर नियम संगत कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement