पटना : प्रदेश का हर जिला एक विशेष फसल का हब बनेगा
पटना : राज्य के हर जिले को एक विशेष फसल के हब के रूप में विकसित किया जायेगा. किसानों को इससे उस फसल की मार्केटिंग में सुविधा होगी. किसानों के पास व्यापारी आयेंगे और उनके उत्पाद को उचित मूल्य देंगे. यह सब होगा राज्य उद्यानिक उत्पाद विकास योजना के तहत. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार […]
पटना : राज्य के हर जिले को एक विशेष फसल के हब के रूप में विकसित किया जायेगा. किसानों को इससे उस फसल की मार्केटिंग में सुविधा होगी. किसानों के पास व्यापारी आयेंगे और उनके उत्पाद को उचित मूल्य देंगे. यह सब होगा राज्य उद्यानिक उत्पाद विकास योजना के तहत. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में फसल उत्पादन के अलावे उद्यानिक फसलों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. अलग-अलग जिलों में मौसम तथा मिट्टी की अनूकुलता के अनुरूप वहां विशेष फसलों को प्रोत्साहित किया जायेगा. किसानों को उस फसल के उत्पादन से लेकर प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिग तथा मार्केटिंग तक के लिए लागत मूल्य का 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा.
यह योजना पांच साल तक चलेगी. पहले साल में समूह गठन के बाद सभी आधारभूत सुविधा व प्रसंस्करण मशीन आदि की स्थापना को राशि मिलेगी. इस योजना के तहत रोहतास में टमाटर, समस्तीपुर व अररिया में हरी मिर्च, पूर्वी चंपारण में लहसून, भोजपुर में हरा मटर, शेखपुरा, बक्सर में प्याज, नालंदा में आलू व वैशाली में मधु के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जायेगा.