पटना : तबादला आदेश का पालन न होने पर सभी एसएसपी और एसपी को फटकार
पटना : अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने तबादला आदेश का अनुपालन न होने पर प्रदेश के एसएसपी व एसपी को फटकार लगायी है. चेतावनी दी है कि पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने 21 जनवरी तक आदेश का 100 फीसदी पालन नहीं किया, तो कार्रवाई होगी. इस संबंध में सभी एसएसपी व एसपी काे […]
पटना : अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने तबादला आदेश का अनुपालन न होने पर प्रदेश के एसएसपी व एसपी को फटकार लगायी है. चेतावनी दी है कि पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने 21 जनवरी तक आदेश का 100 फीसदी पालन नहीं किया, तो कार्रवाई होगी.
इस संबंध में सभी एसएसपी व एसपी काे फैक्स और इ-मेल भी कर दिया गया. बीते तीन माह में पुलिस मुख्यालय के आदेश पर करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों- पदाधिकारियों का तबादला हुआ था. एडीजी मुख्यालय पूर्व में कई बार आदेश दे चुका हैं कि जिन पुलिस कर्मियों का तबादला हो गया है वेअपनी नयी तैनाती पर ज्वाइन करें. सभी एसएसपी व एसपी को इस संबंध में आदेश दिया गया था.