पटना : परिवहन मंत्री कई कार्यों की कल करेंगे समीक्षा

पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, राजस्व संग्रहण सहित अन्य विषयों पर 21 को अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे. समीक्षा में सभी जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षकों को उपस्थित रहना है. समीक्षा में लंबित वाहनों के निबंधन कार्ड, वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाने की स्थिति, आरटीए, डीटीओ, एमवीआइ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2019 3:29 AM

पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, राजस्व संग्रहण सहित अन्य विषयों पर 21 को अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे. समीक्षा में सभी जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षकों को उपस्थित रहना है. समीक्षा में लंबित वाहनों के निबंधन कार्ड, वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाने की स्थिति, आरटीए, डीटीओ, एमवीआइ व चेक पोस्ट पर हुए राजस्व संग्रहण, सड़क सुरक्षा सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत जमा हुए आवेदन व लाभुकों के बीच वितरण हुए अनुदान राशि के बारे में भी समीक्षा होना है.

Next Article

Exit mobile version