पटना : चारों थानों के गश्ती पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू

पटना : एटीएम काट कर पैसे निकालने के मामले में चार थानों जक्कनपुर, कदमकुआं, सुल्तानगंज व आलमगंज के गश्ती टीम के चार पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. यह एसएसपी के आदेश पर हुआ है. एसएसपी गरिमा मलिक ने एटीएम काट कर पैसे निकालने के मामले को गंभीरता से लेते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2019 3:34 AM
पटना : एटीएम काट कर पैसे निकालने के मामले में चार थानों जक्कनपुर, कदमकुआं, सुल्तानगंज व आलमगंज के गश्ती टीम के चार पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. यह एसएसपी के आदेश पर हुआ है.
एसएसपी गरिमा मलिक ने एटीएम काट कर पैसे निकालने के मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों थानों के उस इलाके में गश्ती पदाधिकारियों से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था. उनसे यह पूछा गया था कि जब अपराधी एटीएम काट कर पैसे निकाल रहे थे तो उस समय वे कहां थे. इसके बाद एक गश्ती पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण का जवाब दिया. लेकिन तीन गश्ती पदाधिकारी ने जवाब तक नहीं दिया. इसके बाद एसएसपी ने चारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दे दिया और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि चारों थानों के गश्ती पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. विदित हो कि अपराधियों ने 15 जनवरी की रात चार थाना इलाके में चार एटीएम को काट कर 35 लाख रुपये निकाल कर ले भागे थे.

Next Article

Exit mobile version