पटना : सूची बना रहे भाजपा कोटे के मंत्री, पीएम से ‘सौगात’ दिला चुनाव का शंखनाद करेगी भाजपा
प्रधानमंत्री मोदी की सुविधा के अनुसार रैली की इस तिथि में आंशिक फेरबदल भी हो सकता है पटना : भारतीय जनता पार्टी 24 फरवरी को एनडीए की संभावित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बिहार को ‘सौगात’ दिलाकर लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी. पार्टी इसकी तैयारी में जोर-शोर से जुट गयी है. किन-किन योजनाओं […]
प्रधानमंत्री मोदी की सुविधा के अनुसार रैली की इस तिथि में आंशिक फेरबदल भी हो सकता है
पटना : भारतीय जनता पार्टी 24 फरवरी को एनडीए की संभावित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बिहार को ‘सौगात’ दिलाकर लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी.
पार्टी इसकी तैयारी में जोर-शोर से जुट गयी है. किन-किन योजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास कराया जा सकता है, भाजपा कोटे के मंत्रियों की आेर से इसकी सूची तैयार की जा रही है. हालांकि, प्रधानमंत्री की सुविधा के अनुसार रैली की इस तिथि में आंशिक फेरबदल भी हो सकता है.
पांच जनवरी को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पीएम नरेंद्र मोदी से गया एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान पटना में 24 फरवरी की प्रस्तावित एनडीए की रैली में आने का आग्रह किया था.
डिप्टी सीएम ने पीएम से पलामू रवाना होने से पूर्व मुलाकात की थी. सूत्रों का कहना है कि सुशील मोदी के नेतृत्व में मंत्रियों द्वारा विभागवार उन विकास योजनाओं की सूची तैयार की जा रही है जो करीब-करीब पूरी हो चली हैं. भाजपा की मंशा है कि प्रधानमंत्री के हाथों के इन विकास योजनाओं का लोकार्पण कराया जाये.
पीएम के हाथों पटना में मेट्रो रेल परियोजना और पटना महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल की आधारशिला भी रखवायी जा सकती है. एनडीए की रैली से पहले भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की 15-16 फरवरी को पटना के ज्ञान भवन में राष्ट्रीय बैठक होगी. इसमें भी पार्टी के कई बड़े नेताओं का जुटान होगा. लोकसभा चुनाव को लेकर इसमें भी कई निर्णय लिये जायेंगे.
पीएम की रैली को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. एनडीए की यह रैली अभी प्रस्तावित है. इसको लेकर विचार चल रहा है. जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा.
नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा