19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना विवि का दीक्षांत समारोह आज, आयेंगे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, जानें पीयू के गोल्ड मेडलिस्ट को

पटना : पटना विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के लिए शनिवार को विवि के व्हीलर सीनेट हॉल में काउंटर लगाकर परिधान बांटे गये. रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम को साढ़े चार बजे से समारोह होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देंगे. छात्र-छात्राएं शेरवानी […]

पटना : पटना विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के लिए शनिवार को विवि के व्हीलर सीनेट हॉल में काउंटर लगाकर परिधान बांटे गये. रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम को साढ़े चार बजे से समारोह होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देंगे. छात्र-छात्राएं शेरवानी कुर्ता, पजामा, उतरी, पगड़ी आदि भारतीय परिधान में दिखेंगे. कुल 38 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जायेगी जिसमें 23 छात्राएं शामिल हैं. कंवोकेशन में एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर पीजी डिप्लोमा व पीएचडी छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी.
साढ़े सात सौ छात्र समारोह में लेंगे डिग्री : करीब साढ़े सात सौ छात्रों ने समारोह में डिग्री लेने के लिए आवेदन किये हैं. वहीं कुल 1800 छात्र-छात्राओं को डिग्री जारी की जायेगी. दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है.
जिनको परिधान नहीं मिले हैं, वे रविवार को समारोह से पूर्व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से परिधान ले सकते हैं. समारोह के बाद परिधान वापस करने होंगे. परिधान की राशि लौटा दी जायेगी.
आज और कल अलर्ट पर पीएमसीएच : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन को लेकर 20 व 21 जनवरी को पीएमसीएच अस्पताल में अलर्ट जारी कर दिया गया है. डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करते हुए इमरजेंसी, आइसीयू ओटी को भी रिजर्व रखा गया है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को विभागाध्यक्ष व सीनियर डॉक्टरों को अलर्ट करते हुए पत्र भेज दिया गया है.
ये हैं पीयू के गोल्ड मेडलिस्ट
आदित्य पाठक (हिंदी), जारा उरोज (अंग्रेजी), सविता आनंद (संस्कृत), देवाशीष धारा (बंगाली), कलिमुद्दीन (अरबी), शबनम परवीन (फारसी), मो आरिफ हुसैन (उर्दू), सुरज कुमार (फिलॉसफी), हेरा सुलेमान (एमजेएमसी), स्वाति सिन्हा (इतिहास), अनुप्रिया (राजनीति शास्त्र), नेहा कुमारी (होम साइंस), कुमार अमरेंद्र (एआइएचएंडए), अभिषेक कुमार (समाजशास्त्र), ऐश्वर्या कुमारी (अर्थशास्त्र), ईशा (मनोविज्ञान), सुरभी सिन्हा (भूगोल), बलराम कृष्णा (पीएमआईआर), नमिता मिश्र (रूरल स्टडीज), दिव्या सोशल (वर्क), रूमा चक्रवर्ती (संगीत), उदय कुमार (वीमेंस स्टडीज), दीप राज (लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस), मनीष कुमार (फिजिक्स), आशीष कुमार (केमिस्ट्री), याशा (जूलॉजी), नरगिस फातिमा (बॉटनी), सिद्धांत गुप्ता (भूगोल), शुभ्रा (मैथ), नीरज कुमार मिश्र (स्टैटिस्टिक), तनु वर्मा (बॉयोटेक), श्वेता कुमारी (बॉयोटेक्नोलॉजी), नीतु कुमारी (इन्वायरमेंट साइंस), साजिया जीनत (हर्बल केमिस्ट्री), सफाक जावेद (एमसीए), सुरभी सुमन (कॉमर्स), दिप्ती कुमारी (एमबीए) और पल्लवी आनंद (एलएलएम).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें