बिहार सरकार भी गरीब सवर्णों को रिजर्वेशन देने का कानून जल्द लागू करेगी : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि ऊंची जाति के गरीबों को सरकारी नौकरियों और संस्थाओं में 10 फीसद रिजर्वेशन देने का कानून बनने के बाद गुजरात, यूपी, झारखंड और हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने इसे अपने-अपने राज्यों में लागू कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2019 9:25 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि ऊंची जाति के गरीबों को सरकारी नौकरियों और संस्थाओं में 10 फीसद रिजर्वेशन देने का कानून बनने के बाद गुजरात, यूपी, झारखंड और हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने इसे अपने-अपने राज्यों में लागू कर दिया है़ अब बिहार सरकार भी गरीब सवर्णों को रिजर्वेशन देने का कानून जल्द लागू करेगी़ जो दल अपने चुनाव घोषणा पत्र के वादे भूल कर संसद में चीख-चीख कर गरीबों के रिजर्वेशन का विरोध कर रहे थे, उन्हें अगले हर चुनाव में इस वादा खिलाफी का जवाब देना होगा़

अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सामाजिक न्याय की लड़ाई के नाम पर जिन लोगों ने सामाजिक द्वेष की राजनीति की और भूराबाल साफ करो का असहिष्णुता भरा नारा दिया था, उनकी परिवारवादी राजनीति के एक वारिस प्रधानमंत्री को चमड़ी उधेड़ने की धमकी दे चुके हैं, तो उसी परिवार से कोई एक केंद्रीय मंत्री के हाथ काटने की भी तमन्ना रखता है़ जो लोग राजनीतिक विरोधियों के प्रति गहरी हिंसक भावना से गले तक भरे हुए हैं, वे लोकतंत्र और संविधान के रखवाले बनने का नाटक करते हैं.

Next Article

Exit mobile version