पटना : महागठबंधन नहीं बता सका अपने नेता का नाम : मंगल पांडेय
सदाकत आश्रम में भी साफ-सफाई पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग की तारीख तीन फरवरी को निर्धारित होने पर विपक्षियों पर निशाना साधा है. कहा कि महागठबंधन तो अब तक अपने नेता का नाम तक नहीं बता पाया है. सीट शेयरिंग में हो रही देरी से कुनबा का टूटना तय […]
सदाकत आश्रम में भी साफ-सफाई
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग की तारीख तीन फरवरी को निर्धारित होने पर विपक्षियों पर निशाना साधा है. कहा कि महागठबंधन तो अब तक अपने नेता का नाम तक नहीं बता पाया है.
सीट शेयरिंग में हो रही देरी से कुनबा का टूटना तय है. भाजपा का अश्वमेध रथ रोकने के लिए कहीं गठबंधन, कहीं महागठबंधन तो कहीं तीसरे मोर्चें की सुगबुगाहट हो रही है. रही सही कसर ममता बनर्जी ने पूरी कर दी, जिसने 20 दलों के नेताओं का जुटान कर प्रधानमंत्री का सपना देख रहे सियासी सूरमाओं की बोलती बंद कर दी. उन्होंने कहा कि यूपी में जहां सपा-बसपा ने कांग्रेस समेत ऐसे दलों को नकार दिया, तो आंध्र प्रदेश और तेलांगना में केसीआर और वाइएसआर के बीच सियासी खिचड़ी पक रही है. भाजपा विरोधी पार्टियों की ललक ही वोटों का ध्रुवीकरण रोकने में बड़ा रोड़ा साबित हो रहे हैं.