पटना : कांग्रेस विधायक और सांसद के घर ठहरेंगे रैली में आने वाले लोग
शक्ति िसंह गोहिल जन आकांक्षा रैली में लोगों को आने का आमंत्रण देने के लिए 23 को पहुंचेंगे बिहार पटना : तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित राहुल गांधी की जन आकांक्षा रैली में लोगों को आमंत्रण देने के लिए बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल 23 जनवरी को बिहार पहुंचेंगे. वे पटना […]
शक्ति िसंह गोहिल जन आकांक्षा रैली में लोगों को आने का आमंत्रण देने के लिए 23 को पहुंचेंगे बिहार
पटना : तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित राहुल गांधी की जन आकांक्षा रैली में लोगों को आमंत्रण देने के लिए बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल 23 जनवरी को बिहार पहुंचेंगे. वे पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में स्वयं लोगों से मिल कर रैली में आने का न्योता देंगे. रैली की तैयारी को लेकर दस दिवसीय दौरे पर वे 23 जनवरी को अररिया में नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
किशनगंज में पूर्व सांसद असरारुल हक के परिजनों से मिलने के बाद नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिल कर रैली की तैयारी का जायजा लेंगे. इसके बाद वे 24 जनवरी को पटना पहुंचेंगे. इसके बाद लगातार रैली की तैयारियों को लेकर सभी प्रकोष्ठों के नेताओं से अलग-अलग बैठक कर राय-मश्विरा करेंगे.
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे. रैली में महागठबंधन में शामिल मित्र दलों को भी बुलाने को लेकर विचार हो रहा है. इसे लेकर सभी दलों को आमंत्रण पत्र भेजा जायेगा.