Advertisement
पटना : पुलिसकर्मियों को चुनाव तक छुट्टी नहीं
डीजीपी ने अधिकारियों को दिया आदेश पटना : मुख्य चुनाव आयुक्त के दौरे के बाद बिहार पुलिस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिये हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. अब पुलिस […]
डीजीपी ने अधिकारियों को दिया आदेश
पटना : मुख्य चुनाव आयुक्त के दौरे के बाद बिहार पुलिस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिये हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. अब पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों से लेकर थाने में तैनात सिपाही की विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी स्वीकृत की जायेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को डीएम-एसपी के साथ बैठक करने के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी केएस द्विवेदी के साथ के साथ बैठक की थी. इसमें डीएम-एसएसपी और राजनीतिक दलों से मिले फीडबैक के आधार दोनों अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये थे.
मुख्य चुनाव आयुक्त के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के साथ मास्टर प्लान तैयार किया है. आदेश में स्पष्ट है कि यदि कोई पुलिस कर्मी उपचार के लिए छुट्टी मांग रहा है तो अधिकारी आवश्यकता महसूस करने पर मेडिकल अधिकारी अथवा मेडिकल बोर्ड की राय भी ले सकते हैं.
वहीं, जोनल आइजी से लेकर एसडीपीओ को विशेष परिस्थिति में भी आसानी से छुट्टी नहीं मिलेगी. पुलिस मुख्यालय ने अपने आदेश में स्पष्ट लिखा है कि डीआइजी यदि एसएसपी-एसपी को विशेष परिस्थिति में छुट्टी देते हैं तो वे स्वयं उस जिले में कैंप करेंगे. जोनल आइजी से लेकर एसडीपीओ स्तर के अधिकारियों को सामान्य रूप में किसी भी प्रकार के अवकाश की स्वीकृति नहीं दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement