पटना : खादी की तरह हस्तकरघा उत्पादों पर भी मिलेगी छूट
पटना : राज्य में हस्तकरघा उत्पादों की खरीद पर भी खादी की तरह छूट मिलेगी. जल्द ही यह योजना साकार रूप लेगी. बिहार संभवत: पहला राज्य होगा, जो हस्तकरघा पर छूट देगा. खरीदारों को 10 फीसदी छूट मिलेगी. सरकार के इस फैसले से हस्तकरघा बुनकरों में खुशी का माहौल है. पिछले साल हस्तकरघा दिवस पर […]
पटना : राज्य में हस्तकरघा उत्पादों की खरीद पर भी खादी की तरह छूट मिलेगी. जल्द ही यह योजना साकार रूप लेगी. बिहार संभवत: पहला राज्य होगा, जो हस्तकरघा पर छूट देगा. खरीदारों को 10 फीसदी छूट मिलेगी. सरकार के इस फैसले से हस्तकरघा बुनकरों में खुशी का माहौल है.
पिछले साल हस्तकरघा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हस्तकरघा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हस्तकरघा उत्पादों पर खादी की तरह छूट देने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री की घोषणा अब मूर्त रूप लेने लगी है. पिछले दिनों उद्योग विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में हस्तकरघा को लेकर बैठक हुई थी.
बैठक में हस्तकरघा उत्पादों पर खादी की भांति छूट देने वाली योजना की जल्द स्वीकृति का निर्देश दिया गया. राज्य हस्तकरधा बुनकर सहयोग समिति को इसकी नोडल एजेंसी बनायी गयी है. बताया जा रहा है कि पटना सहित कई जिलों में हस्तकरघा स्टोर खुलना है. यहां पर ग्राहकों को सीधे छूट का लाभ मिलेगा. चालू वित्तीय वर्ष में ही छूट मिलने लगेगा. उद्योग विभाग के निदेशक ( हस्तकरघा एवं रेशम) ने राज्य हस्तकरधा बुनकर सहयोग संघ के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में हस्तकरधा पर खादी की तरह छूट दी जायेगी
.
सरकार की सोच कम कीमत पर हस्तकरघा का सामान उपलब्ध कराना है. इससे हस्तकरघा को तो बढ़ावा मिलेगा ही बुनकरों को भी लाभ होगा. सरकार छूट का राशि बुनकर सहयोग समिति के माध्यम से बुनकर समितियों को देगी. विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव मांगा है. राज्य हस्तकरधा बुनकर सहयोग समिति के अध्यक्ष नकीब अंसारी कहते हैं कि हस्तकरघा पर छूट देने वाला बिहार पहला राज्य है. अभी 10 प्रतिशत छूट देने की बात है. आगे 20 फीसदी तक छूट भी मिल सकती है.