पटना : पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करवा कर ही लेंगे दम
पटना : न्यू पेंशन सिस्टम के खिलाफ रविवार को नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले पेंशनविहीन कर्मचारियों ने गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में रैली का आयोजन किया. रैली के मुख्य अतिथि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है, जिसे केंद्र व […]
पटना : न्यू पेंशन सिस्टम के खिलाफ रविवार को नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले पेंशनविहीन कर्मचारियों ने गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में रैली का आयोजन किया.
रैली के मुख्य अतिथि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है, जिसे केंद्र व राज्य की सरकारें छीन रही हैं.
पेंशन हमारा संवैधानिक हक है और पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करवा कर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि 28 जनवरी से दिल्ली के जंतर-मंतर के समीप अनशन का महा अभियान शुरू होने जा रहा है.उन्होंने इसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों से जुटने का आह्वान किया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर ओझा, अंबरिक सिंह, वरुण पांडेय, नरेंद्र कुमार व धीरज सहित दर्जनों ने अपने विचार व्यक्त किये.