पटना : दिव्यांग आइकन सीता राम सिंह करेंगे वोटरों को जागरूक
पटना : ऑल इंडिया रेडियो में रहे दिव्यांग सीता राम सिंह को जिले का मतदान ऑइकन बनाया गया है. सीताराम सिंह अपने गायन वादन के माध्यम से जिले को वोटरों को मतदान करने के प्रति जागरूक करेंगे. जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले में […]
पटना : ऑल इंडिया रेडियो में रहे दिव्यांग सीता राम सिंह को जिले का मतदान ऑइकन बनाया गया है. सीताराम सिंह अपने गायन वादन के माध्यम से जिले को वोटरों को मतदान करने के प्रति जागरूक करेंगे. जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले में दिव्यांग को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है.
सीता रात सिंह अपनी कविता व रचनाओं से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे. गौरतलब है कि जिले में पहले से राजेंद्र नगर के रहने वाले युवा क्रिकेटर ईशान किशन और मोकामा की महिला कबड्डी खिलाड़ी शमा परवीन को स्वीप ऑइकन बनाया गया है.
गणतंत्र दिवस की तैयारी, हो रहा परेड का रिहर्सल
पसही महादलित टोले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे सीएम
आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर फुलवारी शरीफ के रामपुर-फरीदपुर पंचायत के पसही महादलित टोले में अायोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भाग लेंगे. इसको लेकर रविवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने अपने पूरे प्रशासनिक अमला के साथ उस क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बात भी की. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि चार फुट ऊंचे मंच का निर्माण किया जाये.
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गांधी मैदान में तैयारियां तेज हो गयी है. बिहार रेजीमेंटल सेंटर की अगुवाई में परेड की 16 टुकड़ियां प्रतिदिन सुबह नियमित अभ्यास में जुटी हैं. इसमें पुलिस बल, बीएमपी से लेकर सशस्त्र बल के जवान भी शामिल हैं. समारोह में 21 विभागों की झांकियां भी निकलेंगी.