पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि, 25 जनवरी से चार नयी सुविधाएं मरीजों को मिलने जा रही है.
इनमें पेन एंड पैलिएटिव यूनिट, हृदय रोग विभाग में नया कैथ लैब, नयी बिल्डिंग में 175 बेड और ब्लड बैंक शामिल हैं. इन चारों नयी सुविधाओं का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे. अस्पताल प्रशासन की मानें तो पेन एंड पैलिएटिव यूनिट में मरीजों को दवाएं और भर्ती की भी सुविधा रहेगी.
जनप्रतिनिधि फंड से मिलने वाली सुविधाएं भी जल्द : आइजीआइएमएस में आधुनिक सुविधाएं बहाल करने को राज्यसभा सांसद धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, एमएलसी राज किशोर सिंह कुशवाहा और एमएलसी हारुन रशीद आदि कई सांसदों ने फंड दिया है. 25 जनवरी को ब्लड बैंक की सुविधा बहाल की जा रही है. आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि सांसद फंड की राशि से वेटिंग हाॅल, ब्लड बैंक, फिजिकली हैंडिकैप, आइवीएफ सेंटर, हर्बल पाॅर्क और सामान्य पाॅर्क की सुविधा बहाल की जायेंगी