23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”शत्रुघ्न अंकल” का RJD में हमेशा स्वागत : तेज प्रताप

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज बॉलीवुड एक्टर एवं पटना साहिब से भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को राजद में आने का न्योता देते हुए सोमवार […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज बॉलीवुड एक्टर एवं पटना साहिब से भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को राजद में आने का न्योता देते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी में शत्रुघ्न सिन्हा का हमेशा स्वागत है़. साथ ही पटना में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में तेज प्रताप ने देश के सभी धर्मनिरपेक्ष दलों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की रैली में पूरा विपक्ष एकजुट होगा और भाजपा को हराने के लिए सारे धर्मनिरपेक्ष दलों को एक मंच पर आना ही होगा.

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ हमेशा संपर्क रहने की बात करते हुए आगे तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर वो हमारे जनता दरबार में आते हैं तो भी उनका स्वागत है. वहीं कांग्रेस की रैली में शामिल होने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि मैं उस रैली में शामिल होउंगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के बयान पर तेज प्रताप ने पलटवार करते हुए कहा कि नित्यानंद से हम दोनों भाइयों को चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है, हमारे चेले हीं उनको उजियारपुर से हराकर दिखा देंगे. गौर हो कि नित्यानंद राय ने लालू प्रसाद के दोनों बेटों को उजियारपुर से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी.

ये भी पढ़े…नागरिकता संशोधन विधेयक पर कांग्रेस स्पष्ट करे रुख : नीतीश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें