पटना : मजबूरियों का मेल है महागठबंधन : राय

पटना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने ट्वीट करते हुए विपक्षी दल राजद पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि अब एक परिवार के सदस्यों की चौकड़ी भी पिछड़ों की बात करेगी. अगर राजद नेता के परिवार में 40 चुनाव लड़ने वाले सदस्य होते, तो सभी सीटों पर इसी परिवार के लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 5:59 AM
पटना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने ट्वीट करते हुए विपक्षी दल राजद पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि अब एक परिवार के सदस्यों की चौकड़ी भी पिछड़ों की बात करेगी.
अगर राजद नेता के परिवार में 40 चुनाव लड़ने वाले सदस्य होते, तो सभी सीटों पर इसी परिवार के लोग चुनाव लड़ते. जब सत्ता में आये थे, तो क्या कोई पिछड़ा नहीं मिला, जिसे सीएम बनाते, तब तो परिवार ही याद आया.
आगे लिखा है कि एक कहावत है, बेमेल का बियाह, कनपट्टी भर सेनुर. कुछ ऐसा ही हाल है हमारे यहां महागठबंधन के दलों का. एक साथ रहने पर मन नहीं मिलता और अलग-अलग रहे, तो वोट नहीं मिलता. इसलिए कहीं का ईंट कही का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा. यानी मजबूरियों का मेल है महागठबंधन, बस इतना भर खेल है.

Next Article

Exit mobile version