पटना सिटी : राजकीय औषधालय मारुफगंज लगभग दस वर्षों से भी अधिक समय के बाद अब खुद के भवन में संचालित होगा.सोमवार को सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार झा वहां पहुंचे और निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया.
सिविल सर्जन ने बताया कि 25 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद अस्पताल इसी में संचालित होगा. वार्ड संख्या 67 के इस स्वास्थ्य केंद्र के अपने भवन में संचालित होने की स्थिति में मरीजों को भी काफी सुविधा होगी क्योंकि किराये के भवन में स्थानाभाव की कमी के कारण कार्य ढंग से नहीं हो पा रहा था.
वार्ड के पार्षद मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल बताते हैं कि औषधालय अपने भवन में शिफ्ट हो रहा है. यह खुशी की बात है. इससे लोगों को सहूलियत होगी.