पटना : पंजीयन काउंटर पर मरीजों की भीड़ से होता रहा हंगामा

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर सोमवार को उपचार कराने आये मरीजों की अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में अफरा-तफरी मची रही. इस दरम्यान मरीज आपस में बकझक करते रहे. दरअसल मामला यह है कि रविवार की छुट्टी के बाद जब सोमवार को ओपीडी खुला तो मरीज उपचार कराने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 6:04 AM
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर सोमवार को उपचार कराने आये मरीजों की अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में अफरा-तफरी मची रही.
इस दरम्यान मरीज आपस में बकझक करते रहे. दरअसल मामला यह है कि रविवार की छुट्टी के बाद जब सोमवार को ओपीडी खुला तो मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे. मरीजों की बढ़ी भीड़ के बीच शोरगुल व हंगामे की स्थिति बनी रही, जिसे शांत कराने के लिए पंजीयन काउंटर के कर्मी व सुरक्षा प्रहरी सहयोग करते रहे. दोपहर साढ़े 12 बजे तक यही स्थिति कायम रही. सुबह आठ बजे से पंजीयन काउंटर के शेड के बाहर तक कतार लगी थी. इसी में कोई बीच कोई कतार में आकर शामिल होने का प्रयास करता या फिर काउंटर के पास पहुंचने की चेष्टा करता, तो खड़े लोग हंगामा मचाते.
कर्मियों ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में लगभग 2560 मरीजों का उपचार किया गया. इनमें नये 1927 व पुराने 633 मरीज उपचार कराने आये थे. अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर व उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण का कहना है कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देख कर पंजीयन काउंटर की संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य कराया जा रहा है.
अस्पताल के केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर छह कांउटर संचालित होते हैं. चार काउंटर नये मरीजों के लिए, एक काउंटर अस्पताल के कर्मियों के लिए व एक काउंटर पुराने मरीजों के पुर्जा नवीनीकरण कराने के लिए है.

Next Article

Exit mobile version