पटना : 15 तक योजनाओं में आवंटित राशि का व्यय करें सुनिश्चित: प्रेम
पटना : कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि 15 फरवरी तक कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में आवंटित राशि का व्यय करना सुनिश्चित करें. डाॅ कुमार सोमवार को मुख्यालय व क्षेत्र के सभी कृषि पदाधिकारियों की राज्यस्तरीय मासिक बैठक में समीक्षा कर रहे थे. बैठक में प्रधान सचिव सुधार कुमार […]
पटना : कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि 15 फरवरी तक कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में आवंटित राशि का व्यय करना सुनिश्चित करें.
डाॅ कुमार सोमवार को मुख्यालय व क्षेत्र के सभी कृषि पदाधिकारियों की राज्यस्तरीय मासिक बैठक में समीक्षा कर रहे थे. बैठक में प्रधान सचिव सुधार कुमार भी मौजूद थे. बैठक में उर्वरकों की उपलब्धता की भी समीक्षा हुई.
बैटक में बताया गया कि राज्य को मांग के अनुसार उर्वरक भारत सरकार द्वारा आपूर्ति नहीं की गयी थी, परन्तु एक माह में भारत सरकार से लगातार संपर्क कर राज्य में उर्वरक की आपू्त्ति करायी जा रही है. राज्य में यूरिया का 9.70 लाख टन आवश्यकता के खिलाफ अब तक 7.24 लाख टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है व 66,164 टन यूरिया ट्रांजिट में है.