पटना : सुबह में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधी धराये
पत्रकार नगर पुलिस ने हनुमान नगर में पकड़ा पटना : पत्रकार नगर पुलिस ने हनुमान नगर में गश्ती के क्रम में तीन अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों में आदर्श कुमार उर्फ चिंटू, राजा कुमार व दीपक कुमार शामिल हैं. ये तीनों खिरी मोड़ इलाके के रहने वाले हैं और हनुमान […]
पत्रकार नगर पुलिस ने हनुमान नगर में पकड़ा
पटना : पत्रकार नगर पुलिस ने हनुमान नगर में गश्ती के क्रम में तीन अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों में आदर्श कुमार उर्फ चिंटू, राजा कुमार व दीपक कुमार शामिल हैं. ये तीनों खिरी मोड़ इलाके के रहने वाले हैं और हनुमान नगर में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे.
गिरफ्तार अपराधी हनुमान नगर में एक एटीएम के पास सक्रिय थे. उनकी योजना थी कि जो भी एटीएम से पैसा निकालने के लिए आयेगा तो उसके साथ लूटपाट की जायेगी. इसी बीच पुलिस टीम पहुंच गयी और उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. पकड़ा गया आदर्श शातिर है और यह विक्रम, पालीगंज, खिरी मोड़ व खगौल थाने से चोरी व लूट के केस में जेल जा चुका है.
बदल लिया था इलाका
बताया जाता है कि उस इलाके के पुलिस इसे पहचान गये थे तो इसने अपना इलाका बदल लिया और हनुमान नगर, कंकड़बाग में घटना को अंजाम देने लगे. ये तीनों छात्र थे, लेकिन अय्याशी केलिए पैसों की जरूरत से अपराधी बन गये. सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.