पटना : तापमान ने मारी छलांग 26 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिन का तापमान
पटना : शहर का तापमान सोमवार को 25़ 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान भी दस डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. सर्दियों में आज सबसे ज्यादा गर्मी महसूस की गयी. इस तरह सोमवार इस साल दिसंबर और जनवरी का सबसे गर्म दिन रहा. हालांकि 21 […]
पटना : शहर का तापमान सोमवार को 25़ 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान भी दस डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. सर्दियों में आज सबसे ज्यादा गर्मी महसूस की गयी. इस तरह सोमवार इस साल दिसंबर और जनवरी का सबसे गर्म दिन रहा. हालांकि 21 जनवरी को यह तापमान सात साल में सर्वाधिक है.
आइएमडी पटना के मुताबिक अगले दो तीन दिन तापमान इसी तरह रहेगा. दिन में चमकदार धूप के चलते सोमवार को लोगों ने जबरदस्त गर्मी महसूस की. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 23, 24 और 25 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि इससे बढ़ रही गर्मी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.