पटना : बेरोजगारी व स्वास्थ्य समस्या देश के लिए चुनौती : प्रणब मुखर्जी

पटना : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि देश में 70 वर्षों में जबरदस्त बदलाव आया है. इसके साथ ही तमाम नयी चुनौतियां भी सामने खड़ी हो गयी हैं. ये चुनौतियां राष्ट्र पर बोझ हैं. स्नातकों के लिए रोजगार नहीं हैं, बच्चे कुपोषित हो रहे हैं. आज भी बच्चों के जन्म के दौरान माताएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 6:43 AM
पटना : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि देश में 70 वर्षों में जबरदस्त बदलाव आया है. इसके साथ ही तमाम नयी चुनौतियां भी सामने खड़ी हो गयी हैं. ये चुनौतियां राष्ट्र पर बोझ हैं. स्नातकों के लिए रोजगार नहीं हैं, बच्चे कुपोषित हो रहे हैं.
आज भी बच्चों के जन्म के दौरान माताएं जान गंवा रही हैं. हवा प्रदूषित हो रही है और पानी की गुणवत्ता खराब हो रही है. हमें सचेत होना पड़ेगा. इन चुनौतियों को ध्यान में रखकर तत्काल समाधान खोजना होगा. पूर्व राष्ट्रपति सोमवार को ललित नारायण मिश्र न्यू इंडिया चेंज मेकर अवार्ड समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र की किताब ‘बिहार : बढ़कर रहेगा’ का विमोचन भी किया. समारोह में श्री मुखर्जी ने चेन्नई की स्वयंसेवी संस्था ‘भूमि’ के संस्थापक डॉ प्रल्हाथन केके को ललित नारायण मिश्र न्यू इंडिया चेंज मेकर अवार्ड से नवाजा.

Next Article

Exit mobile version