पटना : राजद के शासनकाल में काफी संख्या में किसान कर गये थे पलायन : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार के पहले जन्मजात कॉरपोरेट पॉलिटिशियन हैं. मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए और फिर भी खुद को गरीब का बेटा बताते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के परिवार से भी असंवेदनशील शासन कोई चला सकता है. सत्ता […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार के पहले जन्मजात कॉरपोरेट पॉलिटिशियन हैं. मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए और फिर भी खुद को गरीब का बेटा बताते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के परिवार से भी असंवेदनशील शासन कोई चला सकता है. सत्ता में रहें या विपक्ष में उनके परिवार की कार्यशैली ही निरंकुश रही है. बिहार की जनता ने 15 वर्षों तक चौतरफा जंगलराज का दंश झेला है.
सिंह ने कहा कि हैरत होती है, जब तेजस्वी किसानों की फिक्र करते हैं. 15 वर्ष में उनके परिवार ने बिहार में कृषि के लिए आधारभूत संरचना को ध्वस्त कर दिया. काफी संख्या में किसान राज्य से पलायन कर गये थे. आज किसानों के लिए सूखे पर चिंता जताकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. वहीं, नीतीश कुमार कृषि रोडमैप के जरिये कृषि को आगे बढ़ा रहे हैं.