पटना : लालू ने शायराना अंदाज में किया ट्वीट, कहा- अभी गनीमत है सब्र मेरा…

पटना : सोमवार को लालू प्रसाद ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर अपने विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अभी गनीमत है सब्र मेरा, अभी लबालब भरा नहीं है. वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं. राजनीतिक हलकों में इस ट्वीट के मतलब निकाले जा रहे हैं. ट्वीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 7:15 AM
पटना : सोमवार को लालू प्रसाद ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर अपने विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अभी गनीमत है सब्र मेरा, अभी लबालब भरा नहीं है. वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं. राजनीतिक हलकों में इस ट्वीट के मतलब निकाले जा रहे हैं.
ट्वीट के बहाने उन्होंने विरोधियों व सहयोगियों को भी बड़ा संदेश दिया है. वहीं, तेजप्रताप यादव ने कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा मेरे टच में रहते हैं. वे राजद में आना चाहते हैं, तो उनका हम स्वागत करेंगे. वे सोमवार को राजद कार्यालय में जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
तेजप्रताप ने कहा कि तीन फरवरी को वे कांग्रेस की रैली में शामिल होंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पर कहा कि उनसे हमें या तेजस्वी को चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है. उन्हें तो हमारा कोई भी कार्यकर्ता हरा देगा.

Next Article

Exit mobile version