Loading election data...

तेजप्रताप ने अब क्रिकेट में आजमाया हाथ, पीएम के छक्के छुड़ाने का किया दावा

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गये है. अपने अनोखे अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले तेज प्रताप यादव राजनीति के बाद अब क्रिकेट में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 6:01 PM

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गये है. अपने अनोखे अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले तेज प्रताप यादव राजनीति के बाद अब क्रिकेट में भी हाथ आजमाते दिखे. इसी क्रम में मंगलवार को तेज प्रताप ने भले ही अपने बल्ले से छक्के-चौकों की बरसात नहीं की, लेकिन अपने सियासी बयान से पीएम मोदी के छक्के छुड़ाने का दावा करते जरूर दिखे.

दरअसल, बीते वर्ष नवंबर महीने में अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी दायर करने के बाद कई दिनों तक राजनीति से दूर रहे तेज प्रताप यादव ने इन दिनों अपनी सियासी सक्रियता बढ़ा दी है और इसी कड़ी में वे लगातार जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुन कर उसका हल निकालने का प्रयास कर रहे है. मंगलवार को भी तेज प्रताप यादव जनता जनता दरबार कार्याक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने एक फिल्म के कलाकार को अपने दरबार में एक्टिंग करने को कहा और फिर शुरू हुई फिल्म की शूटिंग. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में भी हाथ आजमाया. तेज प्रताप ने हाथों में बल्ला लेकर चौका-छक्का लगाने की कोशिश भी की.

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वे किसका छक्का छुड़ा रहे हैं तो उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में में जवाब देते हुए कहा, मोदी जी का छक्का छुड़ाना है. हम दोनों भाई मिलकर 2019-20 का वर्ल्ड कप जीतेंगे और सबको चौका-छक्का मारकर पिच से बाहर कर देंगे. बाद में तेजप्रताप का मन जब क्रिकेट से भर गया तो वो साइकिल चलाने लगे. गौर हो कि इससे पहले तेज प्रताप ने कुकिंग करते हुए, हार्स राइडिंग और बांसुरी वाले किशन के रूप में चर्चा में आये थे.

Next Article

Exit mobile version