एटीएम काट कर 35 लाख रुपये लेकर भागने का मामला
पटना : एटीएम काट कर 35 लाख रुपये ले भागने की घटना को तीन अपराधियों ने अंजाम दिया था. इसमें से दो अपराधियों की तस्वीर पटना पुलिस के पास है. पुलिस को उन दोनों अपराधियों की तस्वीर मीठापुर स्थित एसबीआइ की एटीएम से मिली है. उस एटीएम का सीसीटीवी कैमरा सही था.
इसके अलावा बस स्टैंड होने कारण सड़कों पर लाइट थी. इसके कारण दो अपराधियों की तस्वीर पुलिस को हाथ लग गयी. तस्वीर से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उन दोनों की उम्र 25 साल के लगभग हैं.
उन लोगों के साथ मौजूद एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. वह एटीएम के बाहर ही निगरानी कर रहा था और सीसीटीवी कैमरे की जद में नहीं आया. तस्वीर हासिल होने के बाद पुलिस ने उनके शक्ल से मिलते-जुलते लोगों को उठाया और पूछताछ की. लेकिन, अपराधियों के संबंध में पुलिस को सटीक जानकारी हाथ नहीं लगी है कि वे अभी कहां हैं.
पटना पुलिस जारी कर सकती है तस्वीर : पटना पुलिस अब इस मामले में अपराधियों की तस्वीर भी जारी कर सकती है. हालांकि, इस तस्वीर को पुलिस ने हर थाने में भिजवा दिया है. ताकि, अपराधियों की पहचान हो सके. लेकिन, तस्वीर के माध्यम से पुलिस ने चारों ओर छापेमारी करायी. लेकिन, नतीजा नहीं निकला. इसे लेकर पुलिस लाेगों के बीच तस्वीर को जारी कर सकती है.
झारखंड में भी छापेमारी
पुलिस अपनी जानकारी के अनुसार पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी. क्योंकि, अपराधियों को भी यह जानकारी मिल चुकी है कि उनकी तस्वीर पुलिस के हाथ लग चुकी है.
सूत्रों का यह भी कहना है कि पटना पुलिस की एक टीम झारखंड में भी छापेमारी कर रही है. हालांकि, पुलिसिया कार्रवाई को गुप्त रखा गया है. पुलिस इस मामले में हो रही कार्रवाई को बताने से परहेज कर रही है. इस संबंध में पुलिस का केवल यहीं कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. उनकी पहचान कर ली गयी है.