23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने बोस की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, विपक्ष के ईवीएम के आरोपों पर कहा- VVPAT होने पर EVM बिल्कुल सही

पटना : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज उन्हें राष्ट्र ने नमन किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन गांधी मैदान के दक्षिणी-पूर्वी कोने पर स्थित सुभाष पार्क में किया गया. यहां राज्यपाल लालजी टंडन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर […]

पटना : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज उन्हें राष्ट्र ने नमन किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन गांधी मैदान के दक्षिणी-पूर्वी कोने पर स्थित सुभाष पार्क में किया गया. यहां राज्यपाल लालजी टंडन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

ईवीएम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- मेरा स्टैंड साफ, ईवीएम बिल्कुल ठीक

राजकीय जयंती समारोह के बाद पत्रकारों द्वारा ईवीएम से चुनाव कराये जाने से संबंधित पूछे गये प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि ईवीएम पर मेरा स्टैंड बिल्कुल साफ है. ईवीएम बिल्कुल ठीक है, जब वीवीपैट की व्यवस्था हर बूथ पर होगी, तो कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जो बातें कही जा रही हैं, हम उससे सहमत नहीं है. मेरे हिसाब से ईवीएम ने लोगों के मत देने के अधिकार को और मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि पहले वैलेट पेपर से जिस तरह से बोगस मतदान होता था, बूथ कब्जा होता था, अब ईवीएम के आने के बाद और इसके साथ वीवीपैट का सिस्टम के आने से इन सब चीजों में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि मतदान पर्ची का वितरण एक-एक घर में होना चाहिए और प्रत्येक परिवार से उसका प्राप्ति प्रमाण भी लेना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो. ईवीएम पर कांग्रेस द्वारा जांच की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था आयी थी किनके समय में?

जयंती समारोह के मौके पर राज्यपाल लालजी टंडन ने संयुक्त सशस्त्र बल की सलामी ली. साथ ही एनसीसी कैडेट एवं स्काउट गाइड के परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस दौरान पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, विधायक श्याम रजक, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व प्रदेश महासचिव नागरिक परिषद एवं जदयू नेता छोटू सिंह सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्तियों ने बोस की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें