पटना : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव बनाते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रियंका गांधी के औपचारिक रूप से राजनीति में कदम रखने पर बिहार के कांग्रेसी नेताओं समेत कई लोगों ने बधाई दी है. प्रियंका को नयी जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में उनका अहम रोल हो सकता है.
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि कांग्रेस का महासचिव बनाये जाने के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपे जाने का स्वागत करता हूं. उनकी नियुक्ति किये जाने से हम सभी उत्साहित हैं. हम सभी साथ मिलकर भाजपा के फासीवादी शासन से भारत को मुक्त करेंगे.
I welcome #PriyankaGandhi ji's appointment as #AICC Gen Sec of #UttarPradesh East.
We at #Congress welcome her appointment. We are v enthused with this appointment.
Together, we will free #India of #BJP's fascist regime.— Shaktisinh Gohil MP (@shaktisinhgohil) January 23, 2019
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी जी को धन्यवाद. श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त होने पर बधाई.
श्री @RahulGandhi जी को धन्यवाद।श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी को यूपी पूर्व का प्रभारी नियुक्त होने पर बधाई । @JM_Scindia जी, @kcvenugopalmp जी और @ghulamnazad जी को अपनी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएँ। https://t.co/uPsr1htxah
— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) January 23, 2019
बेनीपट्टी से विधायक भावना झा ने भी ट्वीट कर प्रियंका गांधी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि सक्रिय राजनीति में पूर्ण रूप आने के लिए हम आधी आबादी की ओर से श्रीमती प्रियंका गांधी का स्वागत करते हैं और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी का तहे दिल से धन्यवाद अदा करते हैं. आप दोनों के नेतृत्व में 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर आदरणीय राहुल जी प्रधानमंत्री बनेंगे.
सक्रिय राजनीति में पूर्ण रूप आने के लिये हम आधी आबादी की ओर से श्रीमती प्रियंका गांधी जी का स्वागत करते हैं और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का तहे दिल से धन्यवाद अदा करते हैं । आप दोनों के नेतृत्व में 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर आदरणीय राहुल जी प्रधानमंत्री बनेंगें। pic.twitter.com/g4nyEkU6DL
— Bhawana Jha (@bhawanajha_inc) January 23, 2019
वहीं, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय राजनीति में सबसे बहुप्रतीक्षित नामांकनों में से एक है. हालांकि, लोग राजनीति में उनके प्रवेश को लेकर समय, भूमिका और स्थिति पर बहस कर सकते हैं. असली खबर यह है कि उन्होंने आखिरकार फैसला किया है! प्रियंका गांधी को बधाई और शुभकामनाएं.
https://twitter.com/PrashantKishor/status/1087993234247307264?ref_src=twsrc%5Etfw