राहुल पर मंगल का कटाक्ष, कहा- बहनोई वाड्रा के पास भी है कई घोटालों का अनुभव, उन्हें भी सौंपे जिम्मेदारी
पटना : प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव और यूपी का प्रभारी बनाये जाने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बहन को छोटे से क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है, क्योंकि वह राहुल गांधी के लिए किसी तरह का खतरा नहीं बनें. कटाक्ष करते हुए कहा कि बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को भी पार्टी […]
पटना : प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव और यूपी का प्रभारी बनाये जाने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बहन को छोटे से क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है, क्योंकि वह राहुल गांधी के लिए किसी तरह का खतरा नहीं बनें. कटाक्ष करते हुए कहा कि बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को भी पार्टी में कुछ बना देना चाहिए, उनके पास भी कई घोटालों का अनुभव है. उन्होंने कहा कि भाजपा संघर्ष करने से पीछे हटने वाली नहीं है. पश्चिम बंगाल की धरती पर लोकतंत्र को बचाने के लिए जितना संघर्ष करना पड़े, भाजपा करती रहेगी.
रवींद्र भवन में कर्पूरी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल के झारग्राम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने नहीं देने के मामले को गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हताश हैं और निराशा से घिरी हुई हैं. लोकसभा चुनाव परिणाम के पहले ही उसके परिणाम का डर अभी से सता रहा है. इस वजह से वह इस तरह की हरकतें कर रही हैं.