पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में उतारने के कांग्रेस के ऐलान पर बुधवार को ट्वीट कर गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि विदेश में छुट्टी मनाने के शौकीन और सांसद में आंख मारने जैसी हरकत करने वाले राहुल गांधी जब गरीबों, दलितों-पिछड़ों के लिए 18 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार को अकेले चुनौती देने में नाकाम हो गये और जब यूपी में सपा-बसपा ने भी कांग्रेस को दो सीट की औकात बताकर गठबंधन से बाहर कर दिया, तब अस्तित्व बचाने के लिए परिवार के एक और सदस्य को सीधे महासचिव बना दिया गया. वंशवादी दल संकट में ऐसे फैसले लेते हैं.
ये भी पढ़ें… गिरिराज सिंह ने प्रियंका गांधी को बधाई तो दी, लेकिन कटाक्ष करते हुए कहा…
वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा है कि कि लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने ऊंची जाति के गरीबों का रिजर्वेशन छीना है. पंचायत चुनाव में दलितों-पिछड़ों, महिलाओं को रिजर्वेशन से वंचित रखकर संविधान की भावना पर गहरा आघात किया, जबकि उनके वारिस संविधान बचाओ यात्रा का नाटक करते हैं. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में ऊंची जातियों को तीन फीसदी आरक्षण दिया था, जबकि उनके नाम पर गरीबों को गुमराह करने वाले लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री बनने के दो साल बाद ही ऊंची जातियों से नफरत की वजह से इस समुदाय के गरीबों को मामूली रिजर्वेशन भी 1992 में बंद कर दिया. संसद में 10 फीसदी आरक्षण का विरोध करने वाली राजद गरीबों की आंख में धूल झोंकने के लिए ढुलमुल बयान देती है.
ये भी पढ़ें… प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री पर बोले शरद यादव, कांग्रेस का फैसले स्वागतयोग्य