पटना : 645 में सिर्फ 48 लाभार्थी ही बना सके अपना मकान
किस्त के फेर में नहीं बन रहे हैं मकान पटना : शहरी गरीबों के पास जमीन है, लेकिन, पैसे के अभाव में मकान नहीं बना रहे हैं. इन गरीबों के लिए केंद्र सरकार ने राजीव आवास योजना के तहत शहरी गरीबों को राशि उपलब्ध कराने की योजना बनायी, ताकि गरीबों का भी अपना घर हो. […]
किस्त के फेर में नहीं बन रहे हैं मकान
पटना : शहरी गरीबों के पास जमीन है, लेकिन, पैसे के अभाव में मकान नहीं बना रहे हैं. इन गरीबों के लिए केंद्र सरकार ने राजीव आवास योजना के तहत शहरी गरीबों को राशि उपलब्ध कराने की योजना बनायी, ताकि गरीबों का भी अपना घर हो.
इस योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में 645 लाभार्थियों को चिह्नित किया गया, जिसमें योजना खत्म होने के बाद तक सिर्फ 48 लाभार्थी ही अपना घर बना सके हैं. स्थिति यह है कि अधिकारियों की ओर से निर्धारित समय पर स्थल निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, जिससे अगली किस्त का भुगतान बाधित है. भुगतान नहीं होने से मकान बनाने की रफ्तार सुस्त है.
तीन अंचलों में हैं 645 लाभार्थी : नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर अंचल और पटना सिटी अंचल में राजीव आवास योजना के लाभार्थियों की संख्या 645 है. कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में एक भी लाभार्थी नहीं है. वहीं, जिन अंचलों के लाभार्थियों को चुना गया है, उनमें शत-प्रतिशत वार्डों को भी शामिल नहीं किया गया है.
स्थिति यह है कि बांकीपुर अंचल के वार्ड संख्या-51 में 9 लाभार्थी, पटना सिटी अंचल के वार्ड संख्या 56, 60, 61, 64 व 68 में 238 लाभार्थी और नूतन राजधानी अंचल के वार्ड संख्या एक, दो, तीन, चार, पांच, 13 और 18 में 398 लाभार्थियों को चुना गया है. नगर निगम क्षेत्र के सिर्फ 13 वार्डों में 645 लाभार्थियों को चुना गया, जिसमें 634 लाभार्थियों को पहली किस्त, 471 लाभार्थियों को दूसरी किस्त और सिर्फ 48 को तीसरी किस्त की राशि मुहैया करायी जा सकी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
लाभार्थियों को दूसरी व तीसरी किस्त की भुगतान नहीं हो रहा है. इसको लेकर सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर लाभार्थियों में किस्त की राशि का वितरण करें.
देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अपर
नगर आयुक्त (योजना)